The largest vaccination campaign in the world is going on from January 16 to protect against corona virus infection in India. It was announced by Prime Minister Narendra Modi. Health workers are being vaccinated in the first phase in different states of the country. Now India has achieved another achievement in the world by taking this vaccination campaign. In fact, India has become the fastest vaccinating country in the world. Even big countries like America and Britain have lagged behind India.
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है. इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. देश के अलग-अलग राज्यों में पहले चरण में हेल्थ वर्करों को यह टीका लगाया जा रहा है. अब इस टीकाकरण अभियान को लेकर भारत ने दुनिया में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. दरअसल भारत विश्व में सबसे तेजी से टीकाकरण करने वाला देश बन गया है. अमेरिका और ब्रिटेन जैसे बड़े देश भी भारत से पीछे रह गए हैं.
#CoronaVaccination #Coronavirus